NationalTop News

विपक्ष को नोटबंदी के लिए तैयारी करने का समय नहीं मिला : मोदी

नई दिल्ली, ई-बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मोदी

 

नई दिल्ली, नरेंद्र मोदी, नोटबंदी
pm-narendra-modi

नई दिल्ली| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी को लेकर विपक्ष की आलोचना पर पलटवार करते हुए शुक्रवार को कहा कि विपक्ष नोटबंदी के मुद्दे पर इसलिए भड़का हुआ नहीं है कि सरकार ने इसके क्रियान्वयन के लिए तैयारी नहीं की, बल्कि उसकी नाराजगी इसलिए है, क्योंकि उसे नोटबंदी से पहले तैयारी करने का समय नहीं मिला।

मोदी ने संसद भवन एनेक्सी में संविधान दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम समारोह में कहा, “संसद में बहुत से लोग नोटबंदी की आलोचना कर रहे हैं, लेकिन इनमें अधिकांश आलोचना इस बात को लेकर है कि सरकार फैसले को लागू करने को लेकर तैयार नहीं थी।”

उन्होंने कहा, “लेकिन आलोचना का वास्तविक कारण यह नहीं है। ये दुखी हैं, क्योंकि सरकार ने इन्हें तैयारी करने का पर्याप्त समय नहीं दिया।” मोदी ने कहा, “यदि उन्हें तैयारी के लिए 72 घंटे भी मिल जाते तो वे इस कदम की सराहना करते।”

लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन भी इस समारोह में मौजूद थीं। इस दौरान संविधान पर दो पुस्तकों ‘मेकिंग ऑफ द इंडियन कॉन्सिटट्यूशन’ और ‘इंडियन कॉन्सिटट्यूशन’ का अद्यतन संस्करण जारी किया गया।ल

=>
=>
loading...