National

लोकसभा में नोटबंदी पर फिर हंगामा

लोकसभा, नोटबंदी और नगरोटा, आतंकवादी, बाधित, कार्यवाही, सदन, सुमित्रा महाजनलोकसभा

 

संसद, लोकसभा, नोटबंदी
LOK_SABHA

नई दिल्ली | संसद के निचले सदन लोकसभा में गुरुवार को विपक्ष ने एक बार फिर नोटबंदी के खिलाफ मोर्चा खोला। सदन में इस मुद्दे पर भारी शोर-शराबे व नारेबाजी के कारण कार्यवाही बाधित हुई। लोकसभा की कार्यवाही जैसे ही शुरू हुई, विपक्षी दलों के सदस्य सदन की अध्यक्ष के आसन के पास इकट्ठा हो गए और नोटबंदी के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।

अध्यक्ष ने सांसदों से अपनी सीटों पर जाने की अपील की, लेकिन सदस्यों ने इसे अनसुनी कर दिया।इस बीच, समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता अक्षय यादव ने संवाददाताओं की मेज की ओर कागज फेंके।

भारी शोर-शराबे व अव्यवस्था के बीच लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। इससे पहले, सदन की कार्यवाही शुरू होते ही मध्य प्रदेश के पूर्व राज्यपाल दिवंगत राम नरेश यादव को श्रद्धांजलि दी गई।

=>
=>
loading...