International

रूस के राष्ट्रपति से मिले चीनी प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री ली केकियांग, राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, राष्ट्रपति शी जिनपिंग, पड़ोसी देशली केकियांग- व्लादिमीर पुतिन
प्रधानमंत्री ली केकियांग, राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, राष्ट्रपति शी जिनपिंग, पड़ोसी देश
ली केकियांग- व्लादिमीर पुतिन

मास्को। चीन के प्रधानमंत्री ली केकियांग ने द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने और चीन-रूस के संबंध को प्रगाढ़ करने की दिशा में कदम बढ़ाते हुए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की। वार्ता के दौरान ली ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की ओर से भी पुतिन का अभिवादन किया।

ली ने कहा कि चीन और रूस व्यापक सामरिक भागीदारी के साथ ही प्रमुख पड़ोसी देश भी हैं। दोनों पक्षों में सहयोग तेजी से बढ़ रहा है, जिसके परिणाम भी सामने आ रहे हैं।

चीन-रूस के प्रधानमंत्रियों की 21वीं नियमित बैठक में भाग लेने आए चीनी प्रधानमंत्री ने दोनों देशों के सहयोग को क्षेत्रीय व विश्व शांति, स्थिरता, विकास और समृद्धि के लिए फायदेमंद बताया।

=>
=>
loading...