Sports

रणजी ट्रॉफी : मध्य प्रदेश ने कप्तान को दिया जीत का तोहफा

धर्मशाला, रणजी ट्रॉफी, मध्य प्रदेश, खेले, देवेन्द्र बुंदेला, तोहफा, बुंदेलारणजी ट्रॉफी
 धर्मशाला, रणजी ट्रॉफी, मध्य प्रदेश, खेले, देवेन्द्र बुंदेला, तोहफा, बुंदेला
रणजी ट्रॉफी

धर्मशाला,| मध्य प्रदेश ने रणजी ट्रॉफी के आठवें चरण में ग्रुप-ए में खेले गए मुकाबले में बड़ौदा को शुक्रवार को 232 रनों के बड़े अंतर से हरा कर कप्तान देवेन्द्र बुंदेला को ऐतिहासिक मौके पर जीत का तोहफा दिया है। बड़ौदा को चौथी पारी में जीत के लिए 347 रनों का विशाल लक्ष्य मिला था जिसे वह हासिल नहीं कर पाई और मैच के चौथे एवं अंतिम दिन 114 रनों पर ही ढेर हो गई।

बुंदेला का यह 137वां रणजी मैच था। वह रणजी ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले यह रिकार्ड मुंबई के पूर्व कप्तान अमोल मजूमदार के नाम था।

चौथे दिन मध्य प्रदेश को जीतने के लिए सिर्फ दो गेंद ही फेंकनी पड़ी। तीसरे दिन ही बड़ौदा ने 114 रनों पर अपने नौ विकेट गंवा दिए थे। चंद्राकांत साकुरे ने सागर मंगोलकर को दिन की दूसरी गेंद पर ही बोल्ड कर अपनी टीम को जीत दिलाई।

साकुर ने इस पारी में पांच विकेट लिए। उनके अलावा ईश्वर पांडे और पुनित दाते ने दो-दो विकेट लिए। अंकित कुशवाह को एक विकेट मिला। बड़ौदा की तरफ से दूसरी पारी में केदरा देवधर (18) सर्वोच्च स्कोर रहे। उनके अलावा पिनल शाह ने 17 रनों का योगदान दिया।

मध्य प्रदेश ने अपनी पहली पारी में कप्तान बुंदेला के संघर्षपूर्ण 86 रनों की मदद से 217 रन बनाए थे और बड़ौदा को उसकी पहली पारी में 164 रनों पर ही ढेर कर दिया था। मध्य प्रदेश ने दूसरी पारी में 293 रनों का स्कोर कर बड़ौदा को 347 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था। मैच में कुल सात विकेट लेने वाले ईश्वर को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

 

=>
=>
loading...