International

मिस्र को 12 अरब डॉलर ऋण के लिए आईएमएफ से मंजूरी

मिस्र, 12 अरब डॉलर, ऋण, आईएमएफ, अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष, सेंट्रल बैंक ऑफ इजिप्ट, अर्थव्यवस्थाIMF
मिस्र, 12 अरब डॉलर, ऋण, आईएमएफ, अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष, सेंट्रल बैंक ऑफ इजिप्ट, अर्थव्यवस्था
IMF

काहिरा| अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के कार्यकारी निदेशक मंडल ने शुक्रवार को तीन साल के लिए मिस्र को 12 अरब डॉलर के ऋण की मंजूरी दे दी। सेंट्रल बैंक ऑफ इजिप्ट के गवर्नर तारेक अमर ने कहा कि मिस्र को शुक्रवार को आईएमएफ से 2.75 अरब डॉलर मिल गए।

मिस्र की आईएमएफ के साथ अगस्त में 12 अरब डॉलर के ऋण के शुरुआती सौदे पर सहमति बनी थी। इस कदम को कई विशेषज्ञों ने देश की डांवाडोल अर्थव्यवस्था में मदद के लिए जरूरी कदम बताया। अमेर ने कहा, “इससे हमारा विदेशी मुद्रा भंडार 23.5 अरब डॉलर का हो जाएगा।”

आईएमएफ बोर्ड ने जारी बयान में कहा कि 2.75 अरब डॉलर की राशि दिए जाने के बाद ऋण की अन्य खेप देश की आर्थिक स्थिति और सुधार कानूनों के क्रियान्वयन पर निर्भर करेगी। बयान के मुताबिक, “सुधार कार्यक्रम से मिस्र की वृहद अर्थव्यवस्था में स्थिरता और समेकित विकास को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी।”

=>
=>
loading...