RegionalTop Newsलखनऊ

महागठबंधन पर मुलायम करेंगे फैसला : अखिलेश यादव

mulayam1-580x395

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को साफ कहा कि महागठबंधन पर कोई भी फैसला पार्टी अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ही लेंगे। उन्होंने कहा कि इस मामले में उन्हें जो भी सुझाव देना है वह पार्टी के सामने रखेंगे, जिस पर नेताजी विचार करेंगे।
अखिलेश ने सोमवार को मुलायम सिंह यादव से मुलाकात की। करीब एक घंटे तक हुई मुलाकात के बाद अखिलेश ने कहा कि महागठबंधन को लेकर पार्टी फोरम में चर्चा होनी चाहिए। उन्होंने कहा, “जो भी सुझाव मुझे देना है वह मैं पार्टी के सामने रखूंगा, जिस पर नेताजी विचार करेंगे।”

उन्होंने कहा कि वह अगर उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी तथा कांग्रेस गठबंधन चाहते हैं, तो कौन रोकेगा। उन्होंने कहा, “मेरा एक मत है कि पहले इस मामले में नेताजी आकलन कर लें कि किसको फायदा होगा और किसको नुकसान। सभी पहलू पर नेताजी विचार कर लें।”

सोमवार को ही अखिलेश यादव परिवहन मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के घर भी गए और प्रजापति के पिता के निधन पर अपनी संवेदना व्यक्त की।

=>
=>
loading...
Dileep Kumar
the authorDileep Kumar