SportsTop News

भारत के सुहास ने जीता एशियन पैरा-बैडमिंटन में स्वर्ण पदक

phpThumb_generated_thumbnailबीजिंग। उत्तर प्रदेश के एक आईएएस अधिकारी सुहास एल. वाई. ने बीजिंग में हुए एशियन पैरा बैडमिंटन चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीत लिया। सुहास ने रविवार को फाइनल मैच में इंडोनेशिया के हैरी सुशांतो को 21-4, 21-11 से हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया।
सुहास ने शनिवार को हुए सेमीफाइनल मुकाबले में कोरिया के क्योन सान को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था।
आजमगढ़ के जिलाधिकारी सुहास का सफर इतना आसान नहीं रहा।
एक पैर से विकलांग सुहास ने अपने मजबूत इरादों के बल पर आईएएस परीक्षा पास की फिर खेलों में भी अपनी प्रतिभा बिखेरने लगे। उनके एशियन पैरा बैडमिंटन टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीतने की खबर मिलते ही रविवार को आजमगढ़ में खुशी की लहर दौड़ गई। सुहास इससे पहले भी एशियन पैरा बैडमिंटन चैम्पियनशिप में हिस्सा ले चुके हैं, हालांकि इससे पहले वह क्वार्टर फाइनल तक ही पहुंच सके थे।

=>
=>
loading...
Dileep Kumar
the authorDileep Kumar