NationalTop News

भगवान श्रीकृष्ण और लालू के जरिए साक्षी महाराज ने दी सफाई

'4 बीवी, 40 बच्चे' वाले विवादित बयान, चुनाव आयोग, भाजपा सांसद साक्षी महाराजsakshi maharaj
'4 बीवी, 40 बच्चे' वाले विवादित बयान, चुनाव आयोग, भाजपा सांसद साक्षी महाराज
sakshi maharaj

नई दिल्ली। ‘4 बीवी, 40 बच्चे’ वाले विवादित बयान पर चुनाव आयोग के निशाने पर आए भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने अपना बचाव भगवान श्रीकृष्‍ण और बिहार के पूर्व मुख्‍यमंत्री लालू प्रसाद यादव का उदाहरण देकर किया.

चुनाव आयोग को दिए जवाब में कहा- किसी धर्म पर नहीं की टिप्पणी

मामले पर चुनाव आयोग के नोटिस के जवाब में अपने बयान का बचाव करते हुए साक्षी महाराज ने कहा कि उन्होंने किसी धर्म पर टिप्पणी नहीं की थी बल्कि जनसंख्या पर नियंत्रण किए जाने की बात कही थी। उन्होंने कहा कि यह बयान किसी राजनीतिक रैली में नहीं, संतों के कार्यक्रम में दिया गया था। साक्षी ने बयान पर खेद जताने से भी साफ इनकार कर दिया और कहा कि वह अपने बयान पर कायम हैं।

आयोग को जवाब देने के बाद मीडिया से बातचीत में साक्षी महाराज ने कहा कि उनकी टिप्पणी किसी धर्म के खिलाफ नहीं थी। उन्होंने तुलना करते हुए कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने भी 16,000 शादियां की थीं। भाजपा सांसद यहीं नहीं रुके, उन्होंने आरजेडी नेता लालू प्रसाद यादव का उदाहरण देते हुए कहा कि उनके भी कई बच्चे हैं।

विवादित बयान पर नहीं जताया खेद  

बीजेपी सांसद ने कहा कि वह अपने बयान पर कायम हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या वह अपने बयान पर खेद जताएंगे, उन्होंने कहा, ‘किस बात का खेद जब कोई गलत बयान दिया ही नहीं।’

आचार संहिता के उल्‍लंघन से भी किया इंकार

सांसद ने आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप को नकारते हुए कहा, ‘मैंने यह बयान किसी राजनीतिक कार्यक्रम में नहीं दिया गया, वह संतों द्वारा आयोजित कार्यक्रम था। मैंने किसी धर्म का नाम नहीं लिया। जनसंख्या पर नियंत्रण होना चाहिए। औरतें बच्चा पैदा करने की मशीन नहीं हैं। हिंदुओं में भी कई लोगों के ज्यादा बच्चे हैं।’

गौरतलब है कि उन्नाव से सांसद साक्षी महाराज ने पिछले दिनों मेरठ में एक कार्यक्रम के दौरान देश में बढ़ती आबादी के लिए इशारों-इशारों में मुस्लिम समुदाय को जिम्मेदार ठहराया था। उन्होंने कहा था, ‘देश की आबादी हिंदू नहीं, बल्कि 4 पत्नियां और 40 बच्चों की अवधारणा रखने वाले लोगों की वजह से बढ़ रही है।’

=>
=>
loading...