Sports

ब्राजील और रूस के दौरे पर रवाना हुई भारत की यू-17 विश्व कप टीम

महिला फुटबाल, अफगानिस्तान, भारतFootball
अंडर-17 फुटबाल टीम, भारतीय टीम, अफ्रीका, आस्ट्रेलिया, अमेरिका
Football

नई दिल्ली | भारत की अंडर-17 फुटबाल टीम अगले साल भारत में होने वाले अंडर-17 विश्व कप से पहले अनुभव हासिल करने के लिए मंगलवार को ब्राजील और रूस के दौरे पर रवाना हुई।

भारतीय टीम के कोच निकोलाई एडम ने इस दौरे से पहले भारतीय टीम की रणनीति पर चर्चा की। भारतीय टीम पहले ब्राजील जाएगी और फिर वहां कुछ अभ्यास मैच खेलते के बाद रूस के लिए रवाना होगी।

एडम ने कहा, “हम ब्राजील में चार टीमों के टूर्नामेंट में खेलेंगे। इसमें एटलेटिको पारानेंसी, ओरलैंडो सिटी और उरुग्वे की राष्ट्रीय टीम हिस्सा लेगी। इस टूर्नामेंट से हमें काफी फायदा होगा।”

रूस में भारतीय टीम ग्रानाटकिन कप में खेलेगी, जिसमें यूरोप की चार अंडर-19 टीमें हिस्सा लेंगी।

एडम ने यह भी कहा कि इसके बाद भारतीय टीम अफ्रीका, आस्ट्रेलिया और अमेरिका के दौरे पर जाएगी।

 

=>
=>
loading...