Entertainment

ब्रांड एंबेस्डर बनना जिम्मेदारी भरा काम : अभिषेक बच्चन

अभिनेता, नई दिल्ली, अभिषेक बच्चन, फिल्म, प्रेरित करेकी, भाषा, अभिषेक

 

अभिषेक बच्चन, ओमेगा, ब्रांड एंबेस्डर, बॉलीवुड, घड़ी ग्लोबमास्टर
ABHISHEK BACHCHAN

नई दिल्ली| बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन ने कहा कि ब्रांड एंबेस्डर होना बेहद जिम्मेदारी का काम है। घड़ियां बनाने वाली मशहूर कंपनी ओमेगा के ब्रांड एंबेस्डर अभिषेक बच्चन ने शुक्रवार को नई दिल्ली में कंपनी की नई घड़ी ग्लोबमास्टर को पेश किया।

यह पूछे जाने पर कि ब्रांड एंबेस्डर होना क्या जिम्मेदारी भरा काम है, अभिषेक ने कहा, “निश्चित तौर पर यह बेहद जिम्मेदारी भरा काम है। आप किसी ब्रांड का चेहरा बनते हैं। यह आपकी जिम्मेदारी है कि उस ब्रांड को आप सही तरीके से पेश करें।”अभिषेक (40) ने कहा कि ब्रांड का प्रचार करने वाले व्यक्ति को उससे संबंधित होना चाहिए।

उन्होंने कहा, “मैंने अपने कैरियर में बहुत ज्यादा विज्ञापन नहीं किया और मुझे यह कहते हुए गर्व हो रहा है कि ओमेगा के लिए मैंने सबसे ज्यादा समय तक काम किया। हम एक दशक से साथ हैं।”अभिनेता ने कहा कि वह उस ब्रांड का प्रचार नहीं करना चाहते, जिसे वह व्यक्तिगत तौर पर इस्तेमाल नहीं करते हैं।

=>
=>
loading...
Raj Bisht
the authorRaj Bisht