Sports

पाल्मीरास ने जीता ब्राजीली सेरी-ए खिताब

पाल्मीरास, केपेकोएंसी, सेरी-ए खिताब,Palmeiras

 

पाल्मीरास, केपेकोएंसी, सेरी-ए खिताब,
Palmeiras

रियो डी जनेरियो | पाल्मीरास ने रविवार को केपेकोएंसी को 1-0 से हराते हुए ब्राजीली सेरी-ए चैम्पियनशिप खिताब रिकार्ड नौवीं हार जीत लिया है। इस क्लब ने 1994 में अंतिम बार यह खिताब जीता है। इस तरह उसने 22 साल के बाद फिर से ब्राजीली फुटबाल में अपनी बादशाहत कायम की है।

पाल्मीरास के लिए मैच का एकमात्र गोल डिफेंडर फेबियानो ने 26वें मिनट में किया। पाल्मीरास ने सेरी-ए में एक मैच शेष रहते खिताब पर कब्जा जमाया है। यह पाल्मीरास के युवा स्ट्राइकर जीसस गेब्रियल के लिए इस सीजन का अंतिम मैच था। जीसस अब इंग्लिश क्लब मैनचेस्टर सिटी के लिए खेलेंगे। वह जनवरी में सिटी के साथ जुड़ेंगे।

ब्राजील के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी जीसस ने अपने देश के लिए शुरुआती छह मैचों में पांच गोल किए थे। इस सीजन में जीसस ने पाल्मीरास के लिए कुल 12 गोल किए। पाल्मीरास ने अब सबसे अधिक बार ब्राजीली सेरी-ए खिताब जीता है। उसके खाते में नौ खिताब हैं। इस मामले में उसने सांतोस को पीछे छोड़ दिया है।

=>
=>
loading...