InternationalTop News

पाकिस्तान में 2 आतंकी संगठन प्रतिबंधित

पाकिस्तान, इस्लामाबाद, जमात-उल-अहरार, लश्कर-ए-झांग्वी अल-अलामीPAK

 

पाकिस्तान, इस्लामाबाद, जमात-उल-अहरार, लश्कर-ए-झांग्वी अल-अलामी
PAK

इस्लामाबाद | पाकिस्तान ने दो आतंकी संगठनों को आतंकी गतिविधियों में सक्रिय रूप से शामिल होने के चलते प्रतबिंधित कर दिया है। दोनों संगठनों पर देश भर में आतंक को बढ़ावा देने का आरोप है। समाचार पत्र डॉन के अनुसार, एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि देश के विभिन्न हिस्सों में सांप्रदायिक आधार पर हाल में हुए हमलों की जिम्मेदारी लेने वाले जमात-उल-अहरार और लश्कर-ए-झांग्वी अल-अलामी पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने इस बात की पुष्टि की और कहा कि यह निर्णय कुछ दिनों पहले ही लिया गया था।राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधक प्राधिकरण (नाक्टा) की वेबसाइट पर उपलब्ध संशोधित सूची का जिक्र करते हुए सिंध के सुरक्षा प्रतिष्ठान के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “दोनों संगठन 11 नवंबर को प्रतिबंधित संगठनों की सूची मे डाल दिए गए।”

नाक्टा की वेबसाइट पर संघीय सरकार द्वारा प्रतबिंधित 63 संगठनों की सूची दिख रही है।जांच-पड़ताल के बाद दोनों आतंकी संगठनों के विभिन्न हमलों में शामिल होने की बात सामने आई है। कराची में हुए अधिकांश हमलों में लश्कर-ए-झांग्वी अल अलामी का हाथ रहा है।

=>
=>
loading...
Raj Bisht
the authorRaj Bisht