International

पाकिस्तान में विस्फोट, 10 मरे

पाकिस्तान के बलूचिस्तान बंदरगाह, तेल टैंकर की सफाई, विस्फोटों में 10 लोगों की मौतblast in Oil tanker yard in pakistan
पाकिस्तान के बलूचिस्तान बंदरगाह, तेल टैंकर की सफाई, विस्फोटों में 10 लोगों की मौत
blast in Oil tanker yard in pakistan

इस्लामाबाद| पाकिस्तान के बलूचिस्तान बंदरगाह पर बेकार पड़े एक तेल टैंकर की सफाई के दौरान मंगलवार को हुए कई विस्फोटों में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 50 से अधिक लोग घायल हो गए। घटना देश के सबसे बड़े प्रांत में गद्दानी शिप-ब्रेकिंग यार्ड में घटी।

नेशनल ट्रेड यूनियन फेडरेशन के उप महासचिव नासिर मंसूर ने एक्सप्रेस न्यूज से कहा, “आग की लपटों से घिरे यार्ड में 200 से अधिक कर्मचारी फंसे हुए हैं।”

डॉन न्यूज की एक रपट के मुताबिक, तेल टैंकर में वेल्डिंग करने के कारण कम से काम आठ विस्फोट हुए। विस्फोट के वक्त जहाज पर कई मजदूर मौजूद थे। जहाज पर फंसे लोगों को निकालने के लिए बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है।

पाकिस्तान का गद्दानी शिप ब्रेकिंग यार्ड दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा यार्ड है। समुद्र तट पर 10 किलोमीटर के दायरे में फैले यार्ड में 132 शिप-ब्रेकिंग प्लॉट हैं। इस यार्ड में 15,000 से अधिक कर्मचारी सीधे तौर पर काम करते हैं, जबकि काम से लगभग 20 लाख लोगों को अप्रत्यक्ष रोजगार मिला हुआ है।

=>
=>
loading...