Uttar Pradesh

नेपाल बॉर्डर से 2 करोड़ की हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार

नोएडा, बैंककर्मी, आयकर, स्टेट बैंक ऑफ इंडियाArrest
भारत-नेपाल बॉर्डर, नारकोटिक्स डिपार्टमेंट, 200 ग्राम हीरोइन
Arrest

बहराइच । भारत-नेपाल बॉर्डर पर एसएसबी और नारकोटिक्स डिपार्टमेंट के जवानों ने दो करोड़ रुपये की हेरोइन के साथ एक तस्कर को धर दबोचा। बताया जाता है कि यह तस्कर हेरोइन की खेप को लेकर नेपाल बेचने के लिए ले जा रहा था। तस्कर के खिलाफ केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।

एसएसबी सातवीं बटालियन के डिप्टी कमांडेंट रवि शंकर कुमार ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर निरीक्षक जितेंद्र सिंह और नारकोटिक्स डिपार्टमेंट के निरीक्षक कौशिक श्रीवास्तव, कांस्टेबल आनंद पांडेय के साथ बॉर्डर से आठ किमी दूर बाबागंज कस्बे में छापेमारी की गई।

इस दौरान प्राइवेट बस से उतर रहे बाराबंकी के महादेवा लोधौरा गांव निवासी मोहम्मद शब्बीर पुत्र मोहम्मद कासिम को पकड़ा गया। उसकी सघन तलाशी ली गई तो उसके से एक प्लास्टिक का थैला बरामद हुआ, जिसमें 200 ग्राम हीरोइन थी, जिसकी वैश्विक बाजार में दो करोड़ रुपये कीमत है।

उन्होंने बताया कि नारकोटिक्स अधिनियम के तहत केस दर्ज कर मोहम्मद शब्बीर को जेल भेज दिया गया है।

=>
=>
loading...