Regional

नित्यानंद बने बिहार भाजपा के नए अध्यक्ष

भारतीय जनता पार्टी, नित्यानंद राय, सांसद, पार्टीजनोंनित्यानंद राय
 पटना, नित्यानंद, अध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी, विधानसभा चुनाव
नित्यानंद राय

पटना,| भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बिहार में नेतृत्व परिवर्तन करते हुए पार्टी की कमान युवा सांसद नित्यानंद राय को सौंप दी है। पार्टी से जुड़े एक नेता ने बुधवार को बताया कि मंगल पांडेय को पार्टी आलाकमान ने प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटा दिया है तथा युवा नेता नित्यानंद राय को बिहार भाजपा के नय अध्यक्ष बनाया है।

नित्यानंद बिहार के उजियारपुर सीट से भाजपा के सांसद हैं।बिहार में विधानसभा चुनाव हारने के बाद से ही यह कयास लगने लगा था कि पार्टी मंगल पांडेय की जगह किसी नए चेहरे को पार्टी का दायित्व सौंपेगी।

उजियारपुर से सांसद नित्यानंद राय ने राजनीति की शुरुआत छात्र जीवन से ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के साथ की थी। बिहार के वैशाली जिले के कामपुरा गांव निवासी नित्यानंद लंबे संघर्ष के बाद वर्ष 2000 में भाजपा के टिकट पर हाजीपुर से पहली बार विधायक चुने गए। इमानदार छवि के माने जाने वाले नित्यानंद ने लगातार चार बार हाजीपुर विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व किया है।

=>
=>
loading...