NationalTop News

नाभा जेल से फरार हरमिंदर सिंह मिंटू दिल्ली से गिरफ्तार

पंजाब,रेलवे स्टे शन,खालिस्तान ,हरमिंदर सिंहहरमिंदर सिंह मिंटू
पंजाब,रेलवे स्टे शन,खालिस्तान ,हरमिंदर सिंह
हरमिंदर सिंह मिंटू

चंडीगढ़|  पंजाब के नाभा जेल से रविवार को पांच कैदियों के साथ फरार आतंकवादी संगठन खालिस्तान लिबरेशन फ्रंट का प्रमुख हरमिंदर मिंटू दिल्‍ली के एक रेलवे स्‍टेशन से गिरफ्तार कर लिया गया है| पंजाब पुलिस और दिल्ली पुलिस ने ज्‍वाइंट आपरेशन चलाकर सुबह खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (केएलएफ) के सरगना हरमिंदर सिंह मिंटू को गिरफ्तार कर लिया है।

मिटू पांच कैदियों के साथ रविवार को नाभा के उच्‍च सुरक्षा वाले जेल से फरार हो गया था| पुलिस की वर्दी में आये हथियारंबद हमलावरों ने जेल पर हमला कर इन्हें भागने में मदद की थी |यह गिरफ्तारी रविवार को पंजाब की अतिसुरक्षित नाभा जेल तोड़कर दो आतंकवादियों और चार गैंगस्टर्स के फरार होने के 24 घंटे के भीतर हुई है।

रविवार को ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दिनदहाड़े जेल तोड़कर भागने में सफल दूसरे अपराधी परमिंदर सिंह को उत्तर प्रदेश के शामली जिले के कैराना से गिरफ्तार किया था| उसके बाद भी पुलिस की छापेमारी जारी थी| परमिंदर सिंह को तब गिरफ्तार किया गया जब एक पुलिस पिकेट पर टोयोटा फॉर्च्यूनर नाम की गाड़ी को रोका गया.

इससे पहले मिंटू को 2014 में गिरफ्तार किया गया था और उसके खिलाफ 10 मामले चल रहे हैं. मिंटू कई बार पाकिस्तान भी जा चुका है और उसे कथित तौर पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से ट्रेनिंग मिली थी|

=>
=>
loading...