NationalTop News

नाभा जेल मामला: राजनाथ ने मांगी रिपोर्ट, सुरक्षा कड़ी करने का दिया निर्देश

राजनाथ सिंह, राज्य सरकार, हैदराबाद, गृह सचिव से पंजाब सरकार, नाभा जेल मामलाRajnath singh
राजनाथ सिंह, राज्य सरकार, हैदराबाद, गृह सचिव से पंजाब सरकार, नाभा जेल मामला
Rajnath singh

नई दिल्ली ।  गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने नाभा जेल से कैदियों के भागने की घटना को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल से आज बातचीत की और राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी। अधिकारियों ने बताया कि हैदराबाद में मौजूद गृह मंत्री ने मुख्यमंत्री से पंजाब के सभी जेलों में सुरक्षा कड़ी करने के लिए त्वरित कदम उठाने को कहा।

दोनों नेताओं ने फोन पर करीब 15 मिनट तक बातचीत की। इस दौरान बादल ने सिंह को घटना के बारे में बताया और अपराधियों को पकडऩे के लिए उठाये गये कदमों की जानकारी दी।  सिंह ने कहा, मैंने गृह सचिव से पंजाब सरकार से तुरंत रिपोर्ट प्राप्त करने को कहा है। अगर पंजाब सरकार को किसी तरह की सहायता की आवश्यकता होगी तो हम उपलब्ध कराएंगे।

पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने भी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाकार अजीत डोभाल से बात की और उन्हें घटना के बारे में अवगत कराया। उन्होंने एनएसए को अपराधियों को पकडऩे के लिए उठाये जाने वाले कदमों की जानकारी दी। घटना से चिंतित गृह मंत्रालय ने पंजाब सरकार से जल्द-से-जल्द विस्तृत रिपोर्ट देने के लिए कहा है।

 

=>
=>
loading...