Top Newsमुख्य समाचार

नगरोटा में तलाशी अभियान फिर शुरू

जम्मू, सैन्य शिविर, तलाशी अभियानNAGROTA JAMMU

 

 जम्मू, सैन्य शिविर, तलाशी अभियान
NAGROTA JAMMU

जम्मू | नगरोटा के सैन्य शिविर में बुधवार को फिर से तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया, जहां मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले में दो अधिकारियों सहित सात जवान शहीद हो गए थे। सेना के एक सूत्र ने बताया, “सुबह उजाला होने के साथ ही शिविर में फिर से तलाशी अभियान शुरू हो गया। कल (मंगलवार) शाम अंधेरा होने के कारण इस अभियान को रोक दिया गया था।”

पुलिस की वर्दी पहने तीन आत्मघाती हमलावरों ने मंगलवार तड़के 5.30 बजे 166 फील्ड रेजीमेंट के शिविर पर हमला कर दिया था। यहां करीब 14 घंटे तक अभियान चला, जिसमें तीन आतंकवादी भी मारे गए। आतंकवादी हमले में मेजर गोसावी कुणाल मन्नादिर और मेजर अक्षय गिरीश कुमार सहित सात जवान शहीद हो गए।

अन्य शहीदों में हवलदार सुखराज सिंह, लांस नायक कदम सैम भाजी यशवंत्रो, ग्रेनेडियर राघवेंद्र सिंह और राइफलमैन अजीम राय शामिल हैं। सेना के नगरोटा स्थित 16वीं कोर के मुख्यालय से महज तीन किलोमीटर दूर हुए हमले में पांच जवान घायल भी हुए हैं।

रामगढ़ सेक्टर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास स्थित बीएसएफ शिविर पर हुए एक अन्य हमले में उप महानिरीक्षक बी. एस. कसाना और इंस्पेक्टर सरबजीत सिंह सहित पांच सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। सुरक्षा बलों की कार्रवाई में शिविर पर हमला करने वाले तीन आतंकवादी मारे गए।

=>
=>
loading...