Regional

तमिलनाडु, पुडुचेरी में मतगणना शुरू

चेन्नई, तमिलनाडु, पुडुचेरीCHENNAI ELECTION

 

चेन्नई, तमिलनाडु, पुडुचेरी
CHENNAI ELECTION

चेन्नई| तमिलनाडु की तीन और पुडुचेरी की एक विधानसभा सीट के लिए हुए मतदान के बाद मंगलवार सुबह शुरू हुई मतगणना जारी है। शुरुआती रूझानों के मुताबिक, इन सीटों पर सत्तारूढ़ पार्टियों के उम्मीदवार बढ़त बनाए हुए हैं। तमिलनाडु में तीन विधानसभा सीटों -तिरुप्पराकुंद्रम, अवाक्र्कुरुचि और तंजावुर- तथा पुडुचेरी की एक विधानसभा सीट नेल्लीथोप के लिए 19 नवंबर को मतदान हुआ था।

चुनाव आयोग के अनुसार, तंजावुर में वोटों की दो दौर की गिनती के बाद एआईएडीएमके बढ़त बनाए हुए है।रिपोर्ट के अनुसार, एआईएडीएमके प्रत्याशियों ने तिरुप्पराकुंद्रम और अवाक्र्कुरुचि में भी बढ़त बना ली है। वहीं, पुडुचेरी में भी मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी ने अपने प्रतिद्वंदी एआईएडीएमके पर बढ़त बना रखी है।

अवाक्र्कुरुचि सीट से एआईएडीएमके के वी. सेंथिल बालाजी और डीएमके के के.सी.पलानीसामी आमने-सामने हैं, जबकि तिरुप्पराकुंद्रम में मुख्य मुकाबला एआईएडीएमके के ए.के.बोस और डीएमके के पी.सारावनन से है।

तंजावुर की सीट से एआईएडीएमके के एम.रंगासामी और डीएमके के अंजुगम भूपति दौड़ में शामिल हैं।तिरुप्पराकुंद्रम में एआईएडीएमके के विधायक एस.एस.सीनीवेल के निधन के बाद उपचुनाव हो रहे हैं।

इस चुनाव में कई अन्य पार्टियां भी दौड़ में शामिल हैं, लेकिन मुख्य मुकाबला एआईएडीएमके और डीएमके के बीच में है।पुडुचेरी की नेल्लीथोप सीट से कांग्रेस नेता वी.नारायणसामी और एआईएडीएमके नेता ओम शक्ति सेगर आमने-सामने हैं।

=>
=>
loading...