International

ट्रंप ने उपराष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, राष्ट्रपति पद के सहायक नामित किए

न्यूयॉर्क, अमेरिका, राष्ट्रपति, डोनाल्ड ट्रंप, कैथलीन ट्रोइया, मैक्फार्लैडडोनाल्ड ट्रंप
 न्यूयॉर्क, अमेरिका, राष्ट्रपति, डोनाल्ड ट्रंप, कैथलीन ट्रोइया, मैक्फार्लैड
डोनाल्ड ट्रंप

न्यूयॉर्क| अमेरिका के भावी राष्ट्रपति के तौर पर निर्वाचित डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कैथलीन ट्रोइया मैक्फार्लैड को भावी उपराष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और डोनाल्ड एफ.मैक्गॉन को राष्ट्रपति व व्हाइट हाउस का सहायक नामित किया है। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, इन नियुक्तियों की घोषणा न्यूयॉर्क में राष्ट्रपति के ट्रांजिशन कार्यालय ने की। हालांकि इस दौरान वह थैंक्सगिविंग डे के अवकाश के लिए फ्लोरिडा में थे।

मैक्फार्लैड की नियुक्ति के लिए सीनेट की मंजूरी लेनी आवश्यक नहीं है। वह सेवानिवृत्त जनरल माइकल फ्लायन के तहत कामकाज करेंगी। माइकल को ट्रंप ने अपने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के रूप में चुना है और इस पद के लिए कांग्रेस (अमेरिकी संसद) की मंजूरी लेना आवश्यक है।

मौजूदा समय में कैथलीन फॉक्स न्यूज टेलीविजन नेटवर्क की सुरक्षा विश्लेषक हैं।इस संदर्भ में जारी बयान में ट्रंप ने कैथरीन के बेहतरीन अनुभव और उनकी सहज प्रतिभा का हवाला दिया है।

वहीं, दूसरी ओर मैक्गॉन वाशिंगटन की कानूनी फर्म में साझेदार रहे हैं। उन्होंने चुनावी प्रचार के दौरान ट्रंप के सलाहकार के रूप में काम किया है।

=>
=>
loading...