International

चीन, रूस ने आपसी सहयोग बढ़ाने पर प्रतिबद्धता जताई

चीन और रूस में आपसी सहयोग, ली केकियांग, दमित्री मेदवेदेवRussian PM Dmitry Medvedev and Chinese PM Li Keqiang
चीन और रूस में आपसी सहयोग, ली केकियांग, दमित्री मेदवेदेव
Russian PM Dmitry Medvedev and Chinese PM Li Keqiang

सेंट पीटर्सबर्ग। चीन और रूस ने आपसी सहयोग को बढ़ाने और सीमा पर शांतिपूर्ण सुरक्षा को लेकर प्रतिबद्धता जताई। चीन के प्रधानमंत्री ली केकियांग की अपने रूसी समकक्ष दमित्री मेदवेदेव से हुई मुलाकात के बाद दोनों देशों ने कई मुद्दों पर आपसी सहमति जताकर अपने रिश्तों को एक नया आयाम देने की प्रतिबद्धता जताई।

चीन के प्रधानमंत्री ली ने मेदवेदेव के साथ मुलाकात के दौरान कहा कि एक-दूसरे के सबसे बड़े पड़ोसी चीन और रूस के बीच पारस्परिक समन्वय और व्यापक सामरिक साझेदारी है। दोनों देशों के आपसी संबंध निरंतर स्थिर बने हुए हैं और इनमें मजबूत प्रगति हुई है। ली दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों की 21वीं नियमित बैठक में भाग लेने की लिए रविवार को यहां पहुंचे। वह रूस की आधिकारिक यात्रा पर हैं।

=>
=>
loading...