International

चीन में कोयला खदान में विस्फोट, 15 की मौत 18 फंसे

दक्षिण पश्चिम चीन के चोंगकियांग नगरपालिका, कोयला खदान में गैस विस्फोट, 15 लोगों की मौतblast in coal mines in china
दक्षिण पश्चिम चीन के चोंगकियांग नगरपालिका, कोयला खदान में गैस विस्फोट, 15 लोगों की मौत
blast in coal mines in china

चोंग्किंग। दक्षिण पश्चिम चीन के चोंगकियांग नगरपालिका स्थित कोयला खदान में सोमवार को हुए गैस विस्फोट में 15 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है। चीन के योंगचुआन जिले के लाइसु कस्बे में एक निजी स्वामित्व वाली जिनशानगोउ कोयला खान में उस वक्त कुल 35 कर्मी काम कर रहे थे, जब गैस विस्फोट हुआ।

इस दुर्घटना से बच निकलने में जहां दो लोग कामयाब हुए, वहीं 18 अब भी फंसे हुए हैं। कोयला खदान के सुरक्षा ब्यूरो ने सोमवार रात यह जानकारी दी। ब्यूरो ने चोंगकियांग नगर पालिका की सभी कोयला खानों को सुरक्षा जांच के तहत काम रोकने का आदेश दिया है।

खदान में हुई दुर्घटना के बाद फंसे हुए 18 कर्मियों को निकालने के लिए 200 से अधिक बचावकर्मी काम कर रहे हैं। इसमें दमकल कर्मी, पुलिसकर्मी और खनन बचाव दल भी शामिल है।

राज्य प्रशासन कार्य सुरक्षा ने खदान में फंसे कर्मियों को निकालने के लिए हर संभव प्रयास करने और इस दुर्घटना की जांच के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही प्रशासन ने इस दुर्घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए भी कहा है।

=>
=>
loading...