International

चीन का पल्सर उपग्रह हुआ लांच

चीन, पल्सर उपग्रह, जिउक्वान उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र, रॉकेट, साइंस एंड टेक्नोलॉजीPulsar-navigation-satellite-launched-by-China
चीन, पल्सर उपग्रह, जिउक्वान उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र, रॉकेट, साइंस एंड टेक्नोलॉजी
Pulsar-navigation-satellite-launched-by-China

जिउक्वान। चीन ने जिउक्वान उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से गुरुवार को पल्सर उपग्रह लांच किया। लांग मार्च-11 रॉकेट वाहक से इसे सुबह 7.42 बजे प्रक्षेपित किया गया। यह लांग मार्च वाहक रॉकेट की 239वीं उड़ान है। यह उपग्रह अपनी कक्षा में डिटेक्टर कार्यो और अंतरिक्ष के वातावरण के अनुकूल क्षमता परीक्षण से गुजरेगा। चाइना एयरोस्पेस साइंस एंड टेक्नोलॉजी कॉर्प ने इस उपग्रह और रॉकेट को डिजाइन किया है।

=>
=>
loading...