International

चिली जल्द एआईआईबी में शामिल होने का इच्छुक : मिशेल

सैंटियाग, एआईआईबी, मिशेल, राष्ट्रपति, शामिलमिशेल
सैंटियाग, एआईआईबी, मिशेल, राष्ट्रपति, शामिल
मिशेल

सैंटियाग। चिली की राष्ट्रपति मिशेल बाचेलेत ने मंगलवार को कहा कि उनका देश जल्द से जल्द एशियाई बुनियादी ढांचा विकास बैंक (एआईआईबी) में शामिल होना चाहता है।

मिशेल ने यह टिप्पणी चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की सैंटियागो यात्रा के दौरान एक बैठक में की। शी मंगलवार दोपहर राजकीय यात्रा के तहत यहां पहुंचे हैं।

बैठक के बाद जारी एक संयुक्त बयान में दोनों देशों ने द्विपक्षीय संबंधों को व्यापक सामरिक साझेदारी के स्तर तक ले जाने और मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) को उन्नत बनाने के लिए जल्द से जल्द वार्ता शुरू करने की सहमति जताई।

मिशेल ने कहा, “चिली और चीन के बीच मुक्त व्यापार समझौते को उन्नत बनाए जाने के बाद दोनों देशों के बीच आर्थिक और व्यापारिक सहयोग मजबूत होगा।”

 

 

 

=>
=>
loading...