InternationalTop News

कच्छ इलाके में भूकंप के हल्के झटके

160416123808-04-japan-earth-quake-0416-super-169

गांधीनगर| गुजरात के कच्छ जिले में गुरुवार को रिक्टर पैमाने पर 3.2 तीव्रता के भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। गांधीनगर स्थित भूकंप अनुसंधान संस्थान के अनुसार, यह झटके सुबह करीब 9.36 बजे महसूस किए गए। इसका केंद्र कच्छ के दुधई कस्बे से 20 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में था।
संस्थान के अधिकारियों ने कहा कि गुजरात ने इस साल 65 भूकंप के झटके महसूस किए हैं। इसमें से ज्यादातर कच्छ और सौराष्ट्र में केंद्रित रहे। यह भूकंप के दृष्टि से देश में सबसे ज्यादा संवेदनशील इलाकों में एक है।

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि इन झटकों में जान या माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। इनकी प्रकृति बहुत ही हल्की रही। 17 जुलाई को आए 4.7 तीव्रता के झटके तेज माने गए थे। इसका केंद्र दक्षिण गुजरात के सूरत से 24 किमी उत्तर-पश्चिम में था। इनमें एक व्यक्ति घायल हुआ था। दशहत में आकर भावनगर जिले के पलिताना शहर में व्यक्ति एक इमारत की दूसरी मंजिल से कूद गया था।

=>
=>
loading...
Dileep Kumar
the authorDileep Kumar