NationalTop News

एलपीजी सिलिंडर 2.07 रुपये महंगा, जेट ईधन 3.7 फीसदी सस्ता

एलपीजी, जेट ईधन, सब्सिडी,LPG CYLINDER

 

 एलपीजी, जेट ईधन, सब्सिडी,
LPG CYLINDER

नई दिल्ली | सरकारी तेल कंपनियों ने सब्सिडीप्राप्त एलपीजी की कीमत 2.07 रुपये प्रति सिलिंडर बढ़ा दी है, जबकि विमानों में इस्तेमाल होनेवाले ईधन (एटीएफ) की कीमत 3.7 फीसदी घटी है। तेल कंपनियां हर माह की पहली तारीख को एलपीजी और एटीएफ कीमतों की समीक्षा करती है। यह समीक्षा वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों और मुद्रा विनिमय दर के आधार पर तय की जाती है।

पिछले छह महीनों में एलपीजी सिलिंडर के दाम सातवीं बार बढ़ाए गए हैं। अब 14.3 किलो ग्राम के घरेलू सिलिंडर की कीमत दिल्ली में 432.71 रुपये होगी, जो पहले 430.64 रुपये थी।

एलपीजी सिलिंडर से सब्सिडी हटाने के लिए सरकार ने हर माह इसकी कीमत में 2 रुपये की मामूली बढ़ोतरी का फैसला किया है। बिना सब्सिडी वाला एलपीजी सिलिंडर अब 54.5 रुपये बढ़कर 584 रुपये में मिलेगा।

वहीं, जेट ईधन की कीमत में 3.7 फीसदी की कमी की गई है और यह दिल्ली में 48,379.63 रुपये प्रति किलोलीटर की दर से मिलेगी। जबकि पेट्रोल की कीमत में 13 पैसे की बढ़ोतरी और डीजल की कीमत में 12 पैसे की कमी की गई है।

 

=>
=>
loading...