RegionalTop News

एनकाउंटर पर मानवाधिकार आयोग ने मांगा जवाब

सिमी के 8 आतंकियों का एनकाउंटर, मानवाधिकार आयोग, न्यायिक जांच कराने की मांग, असदुद्दीन ओवैसीsimi-terrorist-bhopal-jail
सिमी के 8 आतंकियों का एनकाउंटर, मानवाधिकार आयोग, न्यायिक जांच कराने की मांग, असदुद्दीन ओवैसी
simi-terrorist-bhopal-jail

भोपाल। भोपाल सेंट्रल जेल से भागने के बाद सिमी के 8 आतंकियों को एनकाउंटर में मार गिराए जाने पर मध्य प्रदेश के मानवाधिकार आयोग ने जेल और पुलिस प्रशासन को नोटिस जारी कर 15 दिन में जवाब मांगा है।

इस बीच एनकाउंटर पर राजनीति तेज हो गई है। विपक्षी दलों ने की न्यायिक जांच कराने की मांग की है। वहीं बीजेपी ने घटना को राजनीतिक रंग देने का आरोप लगाया है।

इससे पहले एमआईएम अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी और वामपंथी नेता वृंदा करात ने एनकाउंटर पर सवाल खड़े किए थे। ओवैसी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट को इस पर जांच बिठानी चाहिए। जेल से फरार कैदी अच्छी तरह से कपड़े पहने कैसे हो सकते हैं?  वहीं बृंदा करात ने कहा है कि सरकार का बयान संदिग्ध है और विरोधाभासी बयानों से भरा हुआ है।

=>
=>
loading...