Sports

एथलेटिक्स वर्ल्ड क्रॉस खिताब बचाने उतरेंगे कामवोरोर

एथलेटिक्स, नैरोबी, टीम, धावक, चैम्पियन

 एथलेटिक्स, नैरोबी, टीम, धावक, चैम्पियन

नैरोबी| दूसरी पुरुष क्रॉस कंट्री एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के लिए केन्या की टीम पूरी तरह से तैयार है। इस चैम्पियनशिप का आयोजन अगले साल मार्च में युगांडा के कांपाला में होगा।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, पुरुषों की 12 किलोमीटर रेस के धावक और मौजूदा चैम्पियन जैफरी कामवोरोर अपने खिताब की रक्षा के लिए तैयार हैं। उन्हें उम्मीद है कि वह केन्या की टीम में जगह बना पाएंगे।

उन्होंने सोमवार को कहा, “मेरे लिए यह सत्र खत्म हो चुका है, लेकिन अगले साल मेरा लक्ष्य अपने क्रॉस कंट्री खिताब को बचाना होगा। हर खिलाड़ी का सपना होता है कि वह नए सत्र की अच्छी शुरुआत करे।”

इसी साल अगस्त में हुए रियो ओलम्पिक में वह 10,000 मीटर स्पर्धा में मो फराह को पछाड़ नहीं पाए थे लेकिन अगले साल लंदन में होने वाली विश्व चैम्पियनशिप में वह फराह को उनके घर में ही मात देने की पुरजोर कोशिश करेंगे।

कामवोरोर ने कहा, “मेरे सामने अभी भी फराह को हराने की चुनौती है। वह मेरे इरादों को जानते हैं। मुझे भरोसा है कि अगले साल अगस्त तक मैं उन्हें हराने में सक्षम हो जाऊंगा।”

 

 

=>
=>
loading...