International

इराक सरकार के अभियान में शामिल हुए 5,000 शिया सैनिक

इराक के शहर मोसुल, 5,000 शिया सैनिक, हिजबुल्ला ब्रिगेड्स, इस्लामिक स्टेटiraqi army operation in mosul
इराक के शहर मोसुल, 5,000 शिया सैनिक, हिजबुल्ला ब्रिगेड्स, इस्लामिक स्टेट
iraqi army operation in mosul

मोसुल। इराक के दूसरे सबसे बड़े शहर मोसुल में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के कब्जे को खत्म करने के लिए करीब 5,000 शिया सैनिक इराकी सरकार के अभियान में शामिल हुए हैं।

इस बीच, आतंकवादियों ने बगदाद में बम धमाका किया, जिसमें कई लोगों की मौत हुई। हिजबुल्ला ब्रिगेड्स का प्रतिनिधित्व करने वाले शिया सेना के प्रवक्ता ने कहा कि लड़ाके पश्चिम की तरफ से मोसुल को घेरने में जुटे हैं।

मोसुल बगदाद से 400 किलोमीटर दूर उत्तर में स्थित है और साल 2014 से ही इस पर आईएस का कब्जा है। इराकी सरकार ने इसे कब्जे से मुक्त कराने के लिए आईएस के खिलाफ अपना अभियान शुरू किया है।

इराक की सेना ने शिया सैनिकों के शामिल होने की पुष्टि की है और उनके शामिल होने के बाद से आईएस विरोधी सुरक्षा बलों की संख्या 40,000 हो गई है।

इस बीच, अपने अभियान के तहत इराकी सुरक्षा बल मोसुल के 11 गांवों को अपने कब्जे में लेने में कामयाब रहे।

=>
=>
loading...