International

इराकी सुरक्षाबलों ने आईएस के कब्जे से 13 गांवों को मुक्त कराया

इराकी सुरक्षाबल, मोसुल, आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेटiraqi army in mosul
इराकी सुरक्षाबल, मोसुल, आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट
iraqi army in mosul

मोसुल। इराकी सुरक्षाबल बुधवार को भी मोसुल की ओर बढ़ रहे हैं। उन्होंने इराक के मोसुल से आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) को खदेड़ने के अभियान के तहत 13 गांवों को आईएस के चंगुल से मुक्त कराया है।

ज्वाइंट ऑपरेशंस कमांड (जेओसी) के सूत्र ने पहचान उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया कि इराकी और संघीय पुलिसबलों ने मोसुल के दक्षिण की ओर बढ़त बना ली है, जहां सुरक्षाबलों ने आईएस के कब्जे से आठ गांवों को आजाद करा लिया है। अब सुरक्षाबल मोसुल से 20 किलोमीटर दूर हमाम अल-अलील के पास पहुंच गए हैं।

सूत्र ने बताया कि अर्धसैनिक हशद शाबी इकाइयों ने पांच गांवों को आजाद करा लिया है। हशद शाबी के लड़ाकों ने तीन और गांवों को चारों ओर से घेर लिया है। इन गांवों को भी जल्द ही आजाद कराया जा सकता है। गौरतलब है कि इराक के प्रधानमंत्री हैदर अल-अबादी ने 17 अक्टूबर को मोसुल पर फिर से नियंत्रण पाने के लिए एक व्यापक अभियान शुरू किया था।

=>
=>
loading...