मुख्य समाचार

आईएस के पांच संदिग्धों के खिलाफ आरोप तय

नई दिल्ली, आईएस, इस्लामिक स्टेट, आतंकवाद, , गैर कानूनी गतिविधियां

नई दिल्ली, आईएस, इस्लामिक स्टेट, आतंकवाद, , गैर कानूनी गतिविधियां

नई दिल्ली,| यहां एक अदालत ने सोमवार को आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के पांच संदिग्ध आरोपियों के खिलाफ आतंकवाद के आरोप तय कि ए। इन पर हरिद्वार के अर्ध कुंभ मेले और दिल्ली के सामरिक ठिकानों को निशाना बनाने की साजिश का आरोप है।

अदालत के सूत्रों के अनुसार, जिला न्यायाधीश अमर नाथ ने बंद कमरे में हुई कार्यवाही के दौरान इन पर आपराधिक साजिश, गैर कानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत आरोप तय किए।

संदिग्धों में मोहम्मद अजीमुशान, ओसामा, अखलाकुर रहमान उर्फ अखलाक, मेराज उर्फ मोनू और मोहसिन इब्राहिम सैयद शामिल हैं।आरोपियों ने खुद को निर्दोष बताया और मुकदमे की मांग की।

इसके बाद, अदालत ने अभियोजन पक्ष के गवाहों का बयान दर्ज करने के लिए 15 दिसंबर की तरीख तय की।सैयद को 5 फरवरी को और अन्य चार को 19 जनवरी को गिरफ्तार किया गया था।

 

 

 

=>
=>
loading...