International

अमेरिका ने अलकायदा कमांडर की मौत की पुष्टि की

अमेरिकी रक्षा मंत्रालय, अमेरिकी ड्रोन हमला, अलकायदा के शीर्ष कमांडर फारुख अल-कतानीdrone attack by us
अमेरिकी रक्षा मंत्रालय, अमेरिकी ड्रोन हमला, अलकायदा के शीर्ष कमांडर फारुख अल-कतानी
drone attack by us

काबुल| अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने अमेरिकी ड्रोन हमले में आतंकवादी संगठन अलकायदा के शीर्ष कमांडर फारुख अल-कतानी की मौत की पुष्टि की। पेंटागन की ओर से शुक्रवार को जारी बयान के मुताबिक, यह हवाई हमला 23 अक्टूबर को अफगानिस्तान के काबुल से 230 किलोमीटर दूर पूर्व में कुनार प्रांत में हुआ था।

रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, “यह हवाई हमला अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी संगठनों और उन आतंकवादियों के खिलाफ अमेरिका के अभियान का एक और सफल उदाहरण है जो हमारी धरती पर हमला करना चाहते हैं और हमारे हितों को हानि पहुंचाना चाहते हैं।”

पेंटागन के मुताबिक, कतानी पश्चिमोत्तर अफगानिस्तान में अलकायदा का कमांडर था। उस पर देश के पहाड़ी क्षेत्रों में संगठन को एक बार फिर खड़ा करने की जिम्मेदारी थी।

हालांकि, अफगानिस्तान की खुफिया एजेंसी, राष्ट्रीय सुरक्षा निदेशालय ने कतानी की अलकायदा के कमांडर के रूप में पहचान कर ली थी। अमेरिकी हवाई हमलों में कतानी के अलावा एक अन्य आतंकवादी बिलाल अल-उताबी को भी निशाना बनाया जा चुका है।

=>
=>
loading...