Business

अप्रैल-अक्टूबर में 0.7 फीसदी बिजली की कमी थी : पीयूष गोयल

Piyush-Goyal-

नई दिल्ली| चालू वित्त वर्ष के पहले सात महीनों में देश में कुल मिलाकर 0.7 फीसदी बिजली की कमी थी। यह जानकारी गुरुवार को संसद को दी गई। ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल ने लोकसभा को लिखित जवाब में बताया कि अप्रैल-अक्टूबर की अवधि में कुल 686.09 अरब यूनिट बिजली की मांग थी, जबकि 681.34 अरब यूनिट बिजली उपलब्ध थी। यानी कमी महज 0.7 फीसदी की रही।

सरकार ने कुल 1,178 अरब यूनिट बिजली उत्पादन का लक्ष्य रखा है जिसमें कुल मिलाकर 1.1 फीसदी सरप्लस बिजली होगी और 2.6 फीसदी पीक सरपल्स बिजली होगी।

गोयल ने यह भी कहा कि अप्रैल-अक्टूबर की अवधि में पीक सीजन में बिजली की 1.59 गीगावॉट बिजली की जरूरत थी, जबकि 1.56 गीगावॉट बिजली उपलब्ध थी। इस प्रकार पीक अवधि में 1.6 बिजली की कमी थी।

वित्त वर्ष 2015-16 के दौरान पीक अवधि में 3.2 बिजली की कमी थी।

=>
=>
loading...
Dileep Kumar
the authorDileep Kumar